हरी घास पर क्षण भर किसकी रचना है?

(A) दिनकर
(B) निराला
(C) अज्ञेय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अज्ञेय

Explanation : हरी घास पर क्षण भर अज्ञेय की रचना है। इनकी अन्य प्रमुख कृतियां हैं-भग्नदूत, चिंता (दोनों छायावादी कविताएं हैं), इत्यलम्, बावरा अहेरी, इन्द्रधनुष रौंदे हुए थे। अरी ओ करुणामय प्रभामय, आँगन के पार द्वार, कितनी नावों में कितनी बार, सागर मुद्रा, महावृक्ष के नीचे, क्योंकि मैं उसे जानता हूँ, नदी की बाँक पर छाया, असाध्य वीणा आदि। इन्होंने 'दिनमान', 'प्रतीक', 'एब्रीमेन्स', 'नव भारत टाइम्स', 'तारसप्तक', 'दूसरा सप्तक' एवं तीसरा सप्तक आदि पत्रों का सम्पादन भी किया। निराला की प्रमुख रचनाएं हैं-अनामिका, परिमल, गीतिका, तुलसीदास, कुकुरमुत्ता, बेला और नये पत्ते, अर्चना, सरोज स्मृति, आराधना, गीतगुंज तथा अपरा, जूही की कली, राम की शक्तिपूजा आदि। दिनकर की प्रमुख कृतियां-कुरुक्षेत्र, उर्वशी आदि हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hari Ghas Par Chad Bhar Kiski Rachna Hai