किस कवि ने केवल अवधी भाषा में ही रचना की?

(A) कबीर
(B) सूरदास
(C) तुलसी
(D) जायसी

Answer : जायसी

Explanation : कवि जायसी ने सिर्फ अवधी भाषा में ही रचना की। उन्होंने अपनी रचनाओं में ठेठ अवधी के पूर्वीपन को अपनाया है। उन्होंने अवधी भाषा का इतना सफल प्रयोग किया है कि वे कदाचित हिंदी के अमर ग्रंथ रामचरित मानस के कर्त्ता तुलसी के भी इस दिशा में पथ-प्रदर्शक कहे जा सकते हैं। इनकी प्रमुख रचनाएं हैं-पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम, चित्ररेखा, कहरनामा, मसलनामा, और कान्हावत। कबीर की भाषा खिचड़ी भाषा है। तुलसी की भाषा ब्रज एवं अवधी दोनों हैं जबकि सूरदास की भाषा ब्रज हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Kavi Ne Keval Awadhi Bhasha Mein Hi Rachna Ki