मैला आंचल के मुख्य पात्र का नाम क्या है?

(A) ममता
(B) कमली
(C) डॉक्टर प्रशांत बनर्जी
(D) बामन दास

Answer : डॉक्टर प्रशांत बनर्जी

Explanation : मैला आंचल के मुख्य पात्र का नाम 'डॉक्टर प्रशांत बनर्जी' है। जो कि पटना के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से पढ़ने के बाद अनेक आकर्षक प्रस्ताव ठुकराकर मेरीगंज में मलेरिया और काला-अजर पर शोध करने के लिए जाता है। 'मैला आंचल' में पूर्णिया जिला (बिहार) के मेरीगुज नामक स्थान को कथानक का क्षेत्र चुना गया है। इस ‘बामनदास' को गांधीवादी पात्र के रूप में उभारा गया है। 'मैला आंचल' फणीश्वर नाथ 'रेणु' का उपन्यास है। इनके अन्य उपन्यास हैं-परती पेरिकथा, दीर्घत 'बालचनमा' नागार्जुन का उपन्यास है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maila Aanchal Ke Mukhya Patra Ka Naam Kya Hai