चम्पू के दो भेद कौन से हैं?

(A) विरुद और कपालक
(B) विरुद और कुलक
(C) विरुद और व्रज्या
(D) विरुद और करम्भक

Answer : विरुद और करम्भक

Explanation : चम्पू के दो भेद ‘विरुद और करम्भक' हैं। गद्य तथा पद्य दोनों के मिश्रित काव्य रूप 'चम्पू' को विश्वनाथ ने 'विरुद' कहा है और बताया है कि इसमें-राजस्तुति की जाती है। साथ ही उन्होंने इस काव्य के एक नवीन भेद 'करम्भक' का भी उल्लेख किया है जो विविध भाषा में लिखा जाता है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Champu Ke Do Bhed Kaun Se Hain