Explanation : कानन कुसुम जयशंकर प्रसाद की रचना है। उनका जन्म 30 जनवरी 1889 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्हें कविता, उपन्यास, नाटक, निबंध, कहानी आदि में महारत हासिल थी। उनके काव्य संग्रह में झरना, आँसू, लहर, कामायनी, प्रेम पथिक आदि है। नाटक में स्कंदगुप्त, चंद्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी, जन्मेजय का नाग यज्ञ, राज्यश्री, अजातशत्रु, विशाख, एक घूँट, कामना, करुणालय, कल्याणी परिणय, अग्निमित्र, प्रायश्चित, सज्जन और कहानी संग्रह में छाया, प्रतिध्वनि, आकाशदीप, आँधी, इंद्रजाल आदि है। कंकाल, तितली, इरावती आदि उनके प्रमुख उपन्यास है। जयशंकर प्रसाद का निधन 14 जनवरी 1937 वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था।
....अगला सवाल पढ़े