किस सूफी संत के विचारों को ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया है?

(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

Answer : फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर

Explanation : फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर नामक सूफी संत के विचारों को सिक्खों के धर्मग्रंथ 'आदि ग्रंथ' में संकलित किया गया है। सिखों के पांचवें गुरू अर्जुन देव द्वारा संकलित पवित्र 'आदिग्रंथ' में बाबा फरीद नाम से मशहूर सूफी संत फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर के विचारों को संकलित किया गया है। रैदास, कबीर, नानक आदि संतों की भी वाणी 'गुरू ग्रंथ साहिब' (आदि ग्रंथ) में संकलित है। शेख मुइनुद्दीन चिश्ती भारत में चिश्ती सिलसिले के संस्थापक थे। इनकी दरगाह अजमेर (राजस्थान) में स्थित है। कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी तथा निजामुद्दीन औलिया चिश्ती परम्परा के सूफी संत थे। बलबन के दामाद ओलिया ने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासनकाल देखा।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Sufi Sant Ke Vicharon Ka Adi Granth Mein Sankalit Kiya Gaya Hai