1659 में शिवाजी को कैद करने या मार डालने के लिए किस सेनानायक को भेजा गया था?

(A) इनायत खान
(B) अफजल खान
(C) शाइस्ता खान
(D) सैयद बांदा

Answer : अफजल खान

Explanation : वह सेनानायक अफजल खान था, जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई. में शिवाजी को कैद करने या मार डालने के लिए भेजा था। 'वाई' नामक स्थान से अफजल खान ने अपने दूत कृष्णा जी भास्कर से शिवाजी को मिलने के लिए संदेश दिया। शिवाजी अफजल खां से मिले और उसकी योजनाओं को ध्वस्त करते हुए उसे मार डाला। बीजापुर का शासक उस समय आदिलशाह था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1659 Mein Shivaji Ko Kaid Karne Ya Maar Dalne Ke Liye Kis Senanayak Ko Bheja Gaya Tha