पिचवारम मैंग्रोव किस राज्य में स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु

Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

Answer : तमिलनाडु

Explanation : पिचवरम मैंग्रोव तमिलनाडु राज्य में स्थित है। यह तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के चिदंबरम के निकट है तथा वेल्लार व कोलरून ज्वारनदमुखों के बीच स्थित है। यह सदाबहार झाड़ीनूमा या छोटे पेड़ों के समूह है, जो तटीय लवण जल या लवणीय जल में वृद्धि करता है। इस शब्द का इस्तेमाल उष्णकटिबंधीय तटीय वनस्पतियों के लिये भी किया जाता है, जिसमें ऐसी ही प्रजातियाँ पाई जाति हैं। मैंग्रोव वन मुख्यतः 25 डिग्री उत्तर और 25 डिग्री दक्षिणी अक्षांशों के मध्य उष्ण एवं उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pichavaram Mangrove Kis Rajya Mein Sthit Hai