S-400 एयर डिफेंस सिस्टम क्या है?

What is an S-400 Air Defense System?

Answer : दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार

Explanation : S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक मिसाइल सिस्टम है, जो दुश्मन के एयरक्राफ्ट को आसमान से गिरा सकता है। रूस के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है। जमीन से हवा में मार करने वाला यह सिस्टम किसी भी सम्भावित हवाई हमले का पहले ही पता लगा सकता है। S-400 एयरक्राफ्ट, क्रूज मिसाइल और यहाँ तक की परमाणु मिसाइल को 400 किमी पहले नष्ट कर सकता है। S-400 अत्याधुनिक रडारों से लैस है और 600 किमी की दूरी तक लक्ष्य को देख सकता है। सैटेलाइट से कनेक्ट रहने की वजह से जरूरी सिग्नल और जानकारियां इसे तुरंत ही मिल जाती हैं। यह सिस्टम रूस के ही S-300 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस मिसाइल सिस्टम को अल्माज-आंते ने तैयार किया है, जो रूस में 2007 के बाद से ही सेवा में है। यह एक ही राउंड में 36 वार करने में सक्षम है।
Related Questions
Web Title : S 400 Air Defense System Kya Hai