लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

(A) मार्शल
(B) क्लार्क
(C) शुमपीटर
(D) जॉन रॉबिन्सन

Answer : शुमपीटर

Explanation : लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धांत शुमपीटर ने प्रतिपादित किया था। जोसेफ शुमपीटर, आस्ट्रिया में जन्मे एक अमेरिकन अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे। इन्होंने 1919 में 'आस्ट्रियन वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया। इन्होंने लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धांत दिया, इसके अनुसार जब कोई नया परिवर्तन (खोज) किया जायेगा, तो उससे होने वाला लाभ इसके ईनाम के रूप में मिलेगा।
Related Questions
Web Title : Labh Ka Navpravartan Siddhant Kisne Pratipadit Kiya Tha