‘वी-डे’/’वैक्सीन डे’ किस दिन को कहा जा रहा है?

(A) 1 दिसंबर
(B) 8 दिसंबर
(C) 5 दिसंबर
(D) 10 दिसंबर

Answer : 8 दिसंबर

Explanation : 'वी-डे'/'वैक्सीन डे' 8 दिसंबर वाले दिन को कहा जा रहा है। क्योंकि इसी दिन कोरोना महामारी से निपटने के लिए उम्मीद के टीके की शुरुआत ब्रिटेन से हुई और 8 दिसंबर 2020 को 90 साल की मार्गेट कीनन मैगी को फाइजर-बायोएनटेक का टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली शख्स बन गईं। उनके बाद वारविकशायर के 81 वर्षीय विलियम शेक्सपियर को वैक्‍सीन लगाया गया। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस खास दिन को 'वी-डे' या 'वैक्सीन डे' कहा जा रहा है। फाइजर, बायोएनटेक को ब्रिटेन के दवा एवं स्वास्थ्य सेवा उत्पाद नियामक एजेंसी से टीका लगाने की अनुमति मिली थी। फाइजर के टीके को शून्य से नीचे 70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्‍टोर करने की जरूरत है और इस्तेमाल करने से पहले इसे उस कोल्‍ड स्‍टोरेज में महज 4 बार ही इधर-उधर किया जा सकता है।
Related Questions
Web Title : V De Vaiksin Day Kis Din Ko Kaha Ja Raha Hai