सप्तक्रांति का समाजवादी विचार किसके द्वारा प्रस्तावित था?

(A) राम मनोहर लोहिया
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) एमजी रानाडे
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer : राम मनोहर लोहिया

Explanation : सप्तक्रांति (सात क्रांतियाँ) का समाजवादी विचार राम मनोहर लोहिया द्वारा प्रस्तावित था। ये सात क्रांतियां हैं— 1. नर-नारी समानता, 2. रंगभेद पर आधारित विषमता की समाप्ति, 3. जन्म तथा जाति पर आधारित समानता का अंत, 4. विदेशी जुल्म की समाप्ति तथा विश्व सरकार का निर्माण, 5. निजी सम्पत्ति से जुड़ी आर्थिक असमानता नाश तथा सम्भव बराबरी की प्राप्ति, 6. हथियारों के इस्तेमाल पर रोक और सिविल नाफरमानी के सिद्धान्त की प्रतिष्थापना और 7. निजी स्वतन्त्रताओं पर होने वाले अतिक्रमण का विरोध लोहिया भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, प्रखर चिंतक तथा समाजवादी राजनेता थे। लोहिया अपने राजनीतिक जीवन में सामाजिक मूल्यों को विशेष रूप से महत्व देते थे। उनका मानना था कि समाज ही उनका कार्य क्षेत्र है। वे अपने कार्यक्षेत्र को जन मंगल की अनुभूतियों से प्रेरित करना चाहते थे। वे चाहते थे कि सामाजिक स्तर पर समानता का विस्तार हो।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sapt Kranti Ka Samajvadi Vichar Kiske Dwara Prastavit Tha