कोशिका का पावर हाउस किसे कहते हैं?

(A) माइटोकांड्रिया
(B) पिट्यूटरी ग्रंथियां
(C) धमनियाँ
(D) फेफड़े

Question Asked : UPSSSC Exam 2020

Answer : माइटोकांड्रिया (Mitochondrion)

Explanation : कोशिका का शक्तिगृह यानि पावर हाउस माइटोकांड्रिया (Mitochondrion) को कहते हैं। इसकी खोज वर्ष 1886 में अल्टमैन ने की थी, लेकिन बेंडा ने इसका नामकरण किया। यह कोशिका का श्वसन स्थल है इनकी संख्या कोशिका में निश्चित नहीं होती है। यहाँ ऊर्जा युक्त कार्बनिक पदार्थों का ऑक्सीकरण होता है, जिससे काफी मात्रा में ऊर्जा निकलती है इसलिए इसे कोशिका का पॉवरहाउस भी कहते हैं। इसे कोशिका का जन भी कहा जाता है।

माइटोकांड्रिया के दो महत्वपूर्ण कार्य होते है–
कोशिकीय श्वसन
माइटोकॉन्ड्रिया कोशिकाओं के अंदर के वे छोटे अंग होते हैं जो भोजन से ऊर्जा प्राप्त करते हैं। इस प्रक्रिया को कोशिकीय श्वसन (Cellular Respiration) के रूप में जाना जाता है।
रासायनिक ऊर्जा का उत्पादन
माइटोकॉन्ड्रिया की सबसे प्रसिद्ध भूमिका कोशिकाओं की ऊर्जा ATP (Adenosine triphosphate) का उत्पादन है। यह एक जटिल और कई चरण में होने वाली प्रक्रिया है जोकि शरीर के समुचित कार्य के लिए आवश्यक होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Koshika Ka Power House Kise Kahte Hain