विश्व का पहला 6G सैटेलाइट किस देश ने लांच किया?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान

Answer : चीन

Explanation : विश्व का पहला 6G सैटेलाइट चीन ने लांच किया, जो 5G से 100 गुना अधिक तेज है। इस उपग्रह में प्रोद्योगिकी भी शामिल है जो फसल आपदा निगरनी और जंगल की आग की रोकथाम के लिए विशेष उपयोगी साबित होगा। चीन के शांक्सी प्रांत ताइयूआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से 12 अन्य उपग्रहों के साथ कक्षा में प्रवेश किया है। इस उपग्रह के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 5G की तुलना में कई गुना अधिक तेजी से डेटा-ट्रांसमिशन प्राप्त करने के लिए उच्च आवृत्ति वालें तरंगों का उपयोग शामिल है।

बता दे कि दुनिया का पहला सैटेलाइट स्पुतनिक का परीक्षण सोवियत संघ रूस ने वर्ष 1957 में किया। हालांकि रूस ने सैटेलाइट परीक्षण से पहले 1956 में ही उसकी सुरक्षा के लिए काम शुरू कर दिया था। इसे एंटी सैटेलाइट वेपन कार्यक्रम ओकेबी-1 नाम दिया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishv Ka Pahla 6g Satellite Kis Desh Ne Launch Kiya