‘Your Best Day is Today’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) ससिंद्रन कल्लिंकेल
(B) दिलीप रथ
(C) अनुपम खेर
(D) रस्किन बॉन्ड

Answer : अनुपम खेर

Explanation : ‘Your Best Day is Today’ पुस्तक के लेखक अनुपम खेर है। उन्होंने इसमें कोरोनोवायरस-प्रेरित देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया हैं। जिसमे उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे जब उनकी मां दुलारी और भाई राजू खेर भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे। उनकी पिछली बुक उनकी जीवनी Lessons Life Taught Me Unknowingly & The Best Thing About You is You थी। वह दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता भी हैं। अनुपम खेर हिंदी फिल्‍मों के प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उन्‍होंने कई हॉलीवुड फिल्‍मों में भी काम किया है। हिंदी सिनेमा में उनके कार्यों के लिए उन्‍हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्‍मान भी मिल चुका हैा उन्‍हें सिनेमा में लंबे समय का अनुभव होने के कारण ही लोग उन्‍हें 'स्‍कूल ऑफ एक्टिंग' भी कहते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Your Best Day Is Today