तैराकी कितने प्रकार का होती है?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) सात प्रकार की

Answer : चार प्रकार की

Explanation : तैराकी चार प्रकार का होती हैं– 1. फ्री स्टाइल (Free style swimming), 2. बैक स्ट्रोक (Back stroke swimming), 3. ब्रेस्ट स्ट्रोक (Breast stroke swimming) और 4. बटर फ्लाई (Butterfly stroke swimming)। तैराकी (Swimming) एक खेल है जिसमें एक तैराक को स्विमिंग पूल (Swimming pool) में बिना गलती किए हुए एक छोर से दूसरे छोर तक जल्दी से जल्दी पहुंचना होता है। जो सबसे पहले पहुंचता है वही विजेता घोषित किया जाता है। 19वीं शताब्दी के आरंभ तक तैराकी मनोरंजन और खेल के तौर पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुई थी। 1837 में पहला तैराकी संगठन लंदन में बना। 1846 ई. में आस्ट्रिया में पहली तैराकी प्रतियोगिता हुई और इसके बाद हर वर्ष होने लगी। 1869 ई. में लंदन में महानगरीय तैराकी क्लब' का गठन हुआ और तैराकी प्रतियोगिताओं को बढ़ावा मिला। 1909 ई. में 'द फेडरेशन इंटरनेशनल डीनेशन एमेच्योर' (FINA) का गठन। यह संस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी प्रतियोगिताओं का नियमन एवं आयोजन करती है। एथेंस में आयोजित प्रथम ओलंपिक (1896) में तैराकी को शामिल किया गया। 1912 ई. में महिला तैराकी को भी ओलंपिक खेलों में शामिल कर लिया गया।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tairaki Kitne Prakar Ki Hoti Hai