भारत में अस्पृश्यता समाप्त करने का कानून कब बना?

(A) 1 जून, 1950
(B) 1 जूलाई, 1953
(C) 1 मार्च, 1953
(D) 1 जून, 1955

Answer : 1 जून, 1955

Explanation : भारत में अस्पृश्यता समाप्त करने का कानून 1 जून, 1955 में बना। अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम, जो अस्पृश्यता की प्रथा के लिए दंड निर्धारित करता है और इस जघन्य प्रथा को समाप्त करता है। संवविधान के अनुच्छेद 17 के अंतर्गत अस्पृश्यता के व्यवहार का अंत का उपबंध है, यह भारत में प्रचलित जातिवादी विभेदकारी व्यवहार को समाप्त कर सभी नागरिकों में समता क़ायम करने का प्रावधान करता है। संसद ने इसके अनुसरण में 1955 में नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम और 1989 में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को लागू किया है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Asprishyata Samapt Karne Ka Kanoon Kab Bana