मंगल मिशन का प्रक्षेपण करने वाला पहला अरब देश कौन-सा है?

(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) यूएई
(D) कतर

Question Asked : UPPSC Pre Exam 2020

Answer : यूएई

Explanation : मंगल मिशन का प्रक्षेपण करने वाला पहला अरब देश यूएई है। अरब जगत के पहले अंतरग्रहीय मिशन की शुरुआत जापान के एक प्रक्षेपण केंद्र से हुई। यूएई का अंतरिक्ष यान 'अमल', मंगल ग्रह की सात महीनों की यात्रा पर निकल गया। 'अमल' का अरबी भाषा में मतलब होता है उम्मीद। यूएई अंतरिक्ष विकास में एक नया खिलाड़ी है, लेकिन वो पृथ्वी का निरीक्षण करने वाली तीन सैटेलाइटों को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में भेज चुका है। जिसमें से एक सैटेलाइट यूएई ने खुद बनाई थी और उसका प्रक्षेपण जापान ने किया था। अगर मंगल मिशन सफल रहा तो ये अंतरिक्ष में अपना भविष्य तलाश रहे यूएई के लिए एक बड़ा कदम होगा। इससे पहले यूएई एस्ट्रोनॉट हज्जा अली अलमंसूरी को अंतरिक्ष में भेज चुका है। यूएई का लक्ष्य है 2117 तक मंगल पर इंसानों को बसाना।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mangal Mission Ka Prakshepan Karne Vala Pehla Arab Desh Kaun Sa Hai