गरीबी की संस्कृति का विचार किसने प्रस्तुत किया था?

(A) ऑस्कर लुईस
(B) गुन्नार मिर्डल
(C) आशीष बोस
(D) अमर्त्य सेन

Question Asked : UPPSC Pre Exam 2020

Answer : ऑस्कर लुईस (Oscar Lewis)

Explanation : गरीबी की संस्कृति का विचार ऑस्कर लुईस ने प्रस्तुत किया था। मानवविज्ञानी ऑस्कर लुईस (25 दिसंबर, 1914 - 16 दिसंबर, 1970) ने, 1969 में, अपने मैक्सिको की मलिन बस्तियों में किए गए अध्ययन में यह बताया गया कि ग़रीबी की निरंतरता न केवल संसाधनों की कमी के कारण बनी रहती है, बल्कि ग़रीबी की एक विशेष उप-संस्कृति होती है जिसके अपनी एक मूल्य-व्यवस्था होती है, यह संरचना ग़रीबी की निरंतरता को या इसके दुष्चक्र को आसानी से टटने नहीं देती है। इस संरचना का ग़रीबों के नज़रिए, आकांक्षाओं और उनके बच्चों के चरित्र पर गंभीर असर पड़ता है। उन्होंने विज्ञान, दर्शन और धर्म के लिए 1967 में ला विदा के लिए यूएस नेशनल बुक अवार्ड जीता।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Garibi Ki Sanskriti Ka Vichar Kisne Prastut Kiya Tha