नसीम अल बहर अभ्यास किन देशों के बीच हुआ?

(A) संयुक्त अरब अमीरात और ओमान
(B) ईरान और भारत
(C) सऊदी अरब और ईरान
(D) ओमान और भारत

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : ओमान और भारत

Explanation : नसीम अल बहर अभ्यास भारत और ओमान देशों के बीच हुआ। यह एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास जनवरी 2020 को हुआ था। यह अभ्यास नसीम-अल-बहर का 12वाँ संस्करण था, जिसका आयोजन गोवा के मार्मागोआ तट पर किया गया। इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के पोत व्यास और सुभद्रा और ओमान के RNOV अल रसिख और RNOV खासब ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि यह नौसेना समुद्री अभ्यास वर्ष 1993 से आयोजित किया जा रहा है। भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच डेसर्ट ईगल नामक वायु सैन्य अभ्यास होता है। ईरान और सऊदी अरब के साथ भारत का कोई सैन्य अभ्यास नहीं है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Naseem Al Bahr Exercise