ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं?

(A) पारद (क्विक सिल्वर)
(B) पोटाश
(C) शुष्क बर्फ
(D) इप्सम

Answer : शुष्क बर्फ

Explanation : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का सामान्य नामक शुष्क बर्फ (Dry Ice) है। यह कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप है। यह मुख्य रूप से कुलिंग एजेंट की तरह प्रयोग होती है और हमारे पृथ्वी के वायुमंडल का एक सामान्य हिस्सा है। इस शुष्क बर्फ को सर्वप्रथम 1835 ई. में फ्रांसीसी वैज्ञानिक एड्रियन जीन पियर थिलोरियर (Adrien-Jean-Pierre Thilorier) ने खोजा था। शुष्क बर्फ का तापमान -78.5°C या -109.3°F होता है। शुष्क बर्फ का उपयोग अनाज भंडार गृहों में कीट गतिविधि रोकने के लिए ऊर्ध्वपातन की क्रिया में तथा विद्युतरोधी दस्तानों आदि में किया जाता है। शुष्क बर्फ सामान्य वातावरणीय स्थितियों में गिले तरल पदार्थ में बिना बदले ही ठोस (solid) से गैस में सीधे बदल जाती है। इस प्रक्रिया को ऊध्र्वपातक (sublimation) कहते हैं।
Related Questions
Web Title : Thos Carbon Dioxide Ko Kya Kehte Hain