कौन-सी ग्रंथि फेफड़ों के बीच विद्यमान रहती है?

(A) पीयूष ग्रंथि (पिट्यूटरी)
(B) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस)
(C) बाल्व ग्रंथि (थाइमस)
(D) शीर्ष ग्रंथि (पिनीयल)

Answer : बाल्व ग्रंथि (थाइमस)

Explanation : बाल्व या थाइमस ग्रंथि फेफड़ों (Lungs) के बीच विद्यमान रहती है। यह ग्रंथि शारीरिक विकास व बीमारी के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करती है। इस ग्रंथि का भार 10-15 ग्राम तक होता है। थाइमस ग्रंथि में लिम्फोसाइट परिपक्व होते हैं जो भ्रूण अवस्था से शेष अवस्था तक बढ़ती जाती है। यह ग्रंथि थाईमोसीन नामक हार्मोन का स्राव करती है।
Related Questions
Web Title : Kaun Si Granthi Phephadon Ke Beech Vidyaman Rahati Hai