राज्य के नीति निर्देशक तत्व किस भाग में है?

(A) भाग 3 में
(B) भाग 4 में
(C) भाग 5 में
(D) भाग 7 में

Answer : भाग 4 में

Explanation : राज्य के नीति निर्देशक तत्व संविधान के भाग 4 में है। इसके अनुच्छेद 36 से 51 तक वर्णित राज्य के नीति निदेशक तत्वों का अर्थ है वे तत्व अथवा सिद्धांत जोकि राज्य का नीति निदेशन करते हैं। दूसरे शब्दों में, जिन सिद्धांतों को राज्य द्वारा अपनी शासन की नीति का आधार बनाया गया है वे ही राज्य के नीति निदेशक तत्व कहे जाते हैं। जी.एन. जोशी ने लिखा है कि 'इन निदेशक तत्वों का विधानमंडलों को कानून बनाते समय और कार्यपालिका को इन कानूनों को लागू करते समय ध्यान रखना चाहिए। ये उस नीति की ओर संकेत करते हैं जिसका अनुकरण संघ और राज्यों को करना चाहिए।

सर आइवर जैनिंग्स के शब्दों में, 'भारतीय संविधान का यह भाग फेवियन समाजवाद की ही स्थापना करता है, जबकि समाजवाद शब्द का उल्लेख नहीं मिलता है।' डॉ. आंबेडकर ने कहा था कि, ये एक ऐसा दस्तावेज है जिसे जो भी सत्ता में आएगा, उसे इनका आदर करना ही होगा। संविधान के अनुच्छेद 37 में लिखा है, राज्य के नीति निदेशक तत्वों को किसी भी न्यायालय द्वारा बाध्यता नहीं दी जा सकेगी किंतु कानून निर्माण में इन तत्वों का प्रयोग करना राज्य का कर्तव्य होगा।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajya Ke Niti Nirdeshak Tatva Kis Bhag Mein Hai