हिंदी भाषा में वचन कितने प्रकार के होते हैं?

(A) 3 प्रकार के
(B) 2 प्रकार के
(C) 4 प्रकार के
(D) 5 प्रकार के

Answer : 2 प्रकार के

Explanation : हिंदी भाषा में वचन 2 प्रकार के होते हैं- एक वचन और बहुवचन। एकवचन की परिभाषा – शब्द के जिस रूप से एक संख्या का बोध हो, उसे एकवचन कहा जाता हैं। जैसे– लड़का, घोड़ा, दरवाजा, तोता, मक्खी, पंखा आदि। बहुवचन की परिभाषा – शब्द के जिस रूप से एक से अधिक संख्याओं का बोध हो, उसे बहुवचन कहा जाता हैं। जैसे – लड़के, घोड़े, दरवाजें, तोते, मक्खियाँ, पंखे आदि। संस्कृत में तीन वचन होते हैं- एक वचन, द्विवचन और बहुवचन। संज्ञा, सर्वनाम आदि की संख्या बतलाने वाले रूप वचन कहलाते हैं-जाति के अर्थ में एक वचन का प्रयोग होता है। जैसे-मनुष्य जाति मरणशील है। वर्ग, गण, समुदाय चतुष्टय आदि शब्द बहुत्य होते हुए भी एक वचन में प्रयुक्त होते हैं, जैसे शिक्षकगण:, छात्रगण: आदि। समाहार द्विगु बहुत्वबोधकर होते हुए भी एक वचन में प्रयुक्त होता है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hindi Bhasha Mein Vachan Kitne Prakar Ke Hote Hain