भक्तिकाल का नाम ‘पूर्व मध्यकाल’ किस आचार्य ने दिया?

(A) डॉ. नगेंद्र ने
(B) डॉ. रामकुमार वर्मा ने
(C) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी ने
(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने

Answer : डॉ. नगेंद्र ने

Explanation : भक्तिकाल का नाम 'पूर्व मध्यकाल' डॉ. नगेंद्र ने दिया है। उत्तर मध्यकाल रीतिकाल नाम से अभिहित हुआ। सृजन की दृष्टि से हिंदी साहित्य का पूर्वमध्यकाल भक्तिकाल कहा जाता है, अत्यधिक वैभवशाली युग है। जार्ज ग्रियर्सन 1400 ई. से ही भक्ति काल की शुरूआत मानते हैं, जो उचित प्रतीत होता है। भक्तिकाल के नामकरण के संबंध में कोई विवाद नहीं है। भक्ति तत्कालीन साहित्य का आंतरिक भाव है। भक्तिकाव्य ने जीवन के प्रश्न को कविता का प्रश्न बनाया है। इसलिए वह दबे स्वर में व्यवस्था को चुनौती देता है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhakti Kaal Ka Naam Purva Madhyakal Kis Acharya Ne Diya