महावीर प्रसाद द्विवेदी ने ‘सरस्वती’ पत्रिका का संपादन कब से शुरू किया?

(A) सन् 1900 से
(B) सन् 1901 से
(C) सन् 1903 से
(D) सन् 1914 से

Answer : सन् 1903 से

Explanation : महावीर प्रसाद द्विवेदी ने 'सरस्वती' प्रत्रिका का संपादन 1903 ई. में शुरू किया और सन् 1920 तक उसका संपादन करते रहे। इनकी मौलिक काव्य राचनाओं में काव्य मंजूषा, सुमन, कान्य कुब्ज और अबला विलाप आदि विशेष रूप में उल्लेखनीय हैं। अनूदित काव्य कृतियों में गंगा लहरी, ऋतु तरंगिणी और कुमार संभव सार आदि को विशेष महत्व प्राप्त है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahaveer Prasad Dwivedi Ne Saraswati Patrika Ka Sampadan Kab Se Shuru Kiya