तीसरा आंग्ल मराठा युद्ध में मराठा सेनापति कौन था?

(A) बापू गोखले
(B) त्रिम्बकजी देंगले
(C) चिन्तामनराव पटवर्धन
(D) यशवन्तराव होल्कर

Answer : बापू गोखले

Explanation : बाजीराव द्वितीय द्वारा तीसरे आंग्ल-मराठा युद्ध में बापू गोखले को मराठा सेनापति नियुक्त किया गया था। पेशवा, खड़की में अपनी पराजय के बाद अंग्रेजों से दो और लडाइयाँ लड़ी-पहली एक जनवरी 1818 ई. को कोरगाँव में तथा दूसरी 20 फरवरी, 1818 ई. को अष्टी में। वह दोनों में पराजित हुआ। दूसरी लड़ाई में उसका योग्य सनापति गाखल मारा गया। बाजीराव द्विताय नं अंत में 3 जून, 1818 ई. को सर जॉन मॉलकम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पेशवा का पद, जो अपने खराब से खराब दिनों में भी मराठों के बीच राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में उपयोगी रहा था, उठा दिया गया। बाजीराव द्वितीय को आठ लाख वार्षिक पेंशन पर कानपुर के समीप बिठूर में अपने अंतिम दिन बिताने की आज्ञा दी गई।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Teesra Anglo Maratha Yudh Mein Maratha Senapati Kaun Tha