द लास्ट जजमेंट किसकी कृति है?

(A) राफेल
(B) माइकल एंजेलो
(C) लियोनार्डो-दा-विसी
(D) जियतो

Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

Answer : माइकल एंजेलो (Michelangelo)

Explanation : द लास्ट जजमेंट के चित्रकार माइकल एंजेलो (Michelangelo) थे। वह एक इतालवी मूर्तिकार, चित्रकार, वास्तुकार एवं पुनर्जागरण युग के कवि थे। माइकल एंजेलो का पूरा नाम माइकलेंजेलो डि लोडोविको बुओनर्रोति सिमोनी था। एंजेलो की प्रमुख कृतियों थी-रोम में सिस्टिल चैपल की छत पर 'जेनेसीठ के दृश्य और उसकी वेदी की दीवार पर 'द लास्ट जजमेंट'। साथ ही साथ उन्होंने सेंट पीटर बैसिलिका का गुम्बद तैयार किया था। माइकल एंजेलो का जन्म 6 मार्च 1475 को टुस्केनी, इटली में हुआ था। माइकेल के पिता कास्तेल काप्रेसे गाँव के प्रमुख मैजिस्ट्रेट थे। वे चाहते थे कि उनका लड़का पढ़ लिखकर बुद्धिजीवी बने लेकिन माइकेल आंजेलों ने घिरलांदाइयो की तीन साल तक शागिर्दी कर मूर्तियाँ गढ़ना शुरू किया।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : The Last Judgment Kiski Krti Hai