उपसर्ग किसे कहते हैं?

(A) धातुओं के पहले आकर उनके अर्थ में परिवर्तन
(B) संज्ञाओं के पहले आकर उनके अर्थ में परिवर्तन
(C) विशेषणों के पहले आकर उनके अर्थ में परिवर्तन
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं, जो धातुओं, संज्ञाओं और विशेषणों के पहले आकर उनके अर्थ में परिवर्तन ला देता है, जैसे- 'अन' उपसर्ग को 'बन' के पहले रख देने पर नया शब्द 'अनबन' बनता है, जिसका विशेष अर्थ मनमुटाव होता है। प्र, दुस, निस्, निर्, वि, अति, अधि, अनु, अप, अभि, अव, उत्, उद्, उप, नि, परि, पति, सम आदि उपसर्ग हैं, जो संस्कृत भाषा के हैं। स, बिन, अन, उन आदि भाषा के उपसर्ग हैं।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Upasarga Kise Kahate Hain