एक भारतीय आत्मा किस कवि का उपनाम है?

(A) नागार्जुन
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) इनमें से किसी का भी नहीं

Answer : माखनलाल चतुर्वेदी

Explanation : एक भारतीय आत्मा माखनलाल चतुर्वेदी कवि का उपनाम है। हिंदी कविता में राष्ट्रीय भावना का जयघोष करने वाले कवियों में माखन लाल चतुर्वेदी 'एक भारतीय आत्मा' के नाम से विख्यात हैं। उन्होंने 'प्रताप' और 'प्रभा' नामक पत्रों का संपादन किया। कर्मवीर का भी संपादन किया। इनकी प्रसिद्ध रचनाएँ हैं-माता, कला का अनुवाद, युग चरण, समर्पण, वेणु लो गूंजे धरा, अमीर इरादे गरीब इरादे, समय के पांव, मरण ज्वार, चिंतक की लाचारी, हिमकिरीटनी, साहित्य देवता तथा हिमतरंगिनी आदि। इनकी मृत्यु 30 जनवरी 1968 को हुई।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Bhartiya Aatma Kis Kavi Ka Upnaam Hai