भोजपुरी भाषा की उत्पत्ति कहां से हुई है?

(A) अर्द्ध मागधी अपभ्रंश से
(B) मागधी अपभ्रंश से
(C) शौरसेनी अपभ्रंश से
(D) ब्राचड़ अपभ्रंश से

Answer : मागधी अपभ्रंश से

Explanation : भोजपुरी भाषा की उत्पत्ति मागधी अपभ्रंश से हुई है। यह बिहारी हिंदी के अंतर्गत आती है। अर्द्ध मागधी अपभ्रंश से पूर्वी हिंदी, शौरसेनी अपभ्रंश से पश्चिमी हिंदी की उत्पत्ति हुई है। बता दे कि भोजपुरी भाषा का इतिहास 7वीं सदी से शुरू होता है। 1000 से अधिक साल पुरानी है। गुरु गोरख नाथ ने 1100 वर्ष में गोरख बानी लिखा था। संत कबीर दास 1297 का जन्मदिवस भोजपुरी दिवस के रूप में भारत में स्वीकार किया गया है और विश्व भोजपुरी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भोजपुरी भाषा का नामकरण बिहार के आरा शाहाबाद जिले में स्थित भोजपुर नामक गांव के नाम पर हुआ है। पूर्ववर्ती आरा जिले के बक्सर सब डिविजन (अब बक्सर) अलग जिला है में भोजपुर नाम का एक बड़ा परगना है, जिसमें नवका भोजपुरा् और पुरनका भोजपुरा् दो गाँव हैं। मध्य काल में इस स्थान को मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए भोजवंशी परमार राजाओं ने बसाया था। उन्होंने अपनी इस राजधानी को अपने पूर्वज राजा भोज के नाम पर भोजपुर रखा था। इसी कारण इसके पास बोली जाने वाली भाषा का नाम भोजपुरी पड़ गया।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhojpuri Bhasha Ki Utpatti Kaha Se Hui Hai