मात्रा की दृष्टि से दोहा के ठीक विपरीत क्या होता है?

(A) रोला
(B) छप्पय
(C) चौपाई
(D) सोरठा

Answer : सोरठा

Explanation : मात्रा की दृष्टि से दोहा के ठीक विपरीत सोरठा होता है। सोरठा (चार चरण-11, 13, 11, 13 मात्राएँ) के पहले और तीसरे चरण में 11-11 मात्राएँ होती हैं। जबकि दोहा (चार चरण-13, 11, 13, 11 मात्राएँ) के विषम चरणों में 13 और समचरणों में 11 मात्राएँ होती हैं। रोला के प्रत्येक चरण में 24 मात्राएँ होती हैं। चौपाई के प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती हैं तथा छप्पय जो कि मात्रिक विषम और संयुक्त छन्द है में 6 चरण, प्रथम 4 चरण रोला के तथा शेष दो चरण उल्लाला के होते हैं।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Matra Ki Drishti Se Doha Ke Theek Viprit Kya Hota Hai