बाणभट्ट की आत्मकथा किस विद्या की रचना है?

(A) एक नाटक
(B) एक आत्मकथा
(C) एक जीवनी
(D) एक उपन्यास

Answer : एक उपन्यास

Explanation : बाणभट्ट की आत्मकथा एक उपन्यास की रचना है। जिसके रचनाकार हजारी प्रसाद द्विवेदी है। इसमें तीन प्रमुख पात्र हैं- बाणभट्ट, भट्टिनी तथा निपुणिका। इसकी कथावस्तु बाण की कादंबरी और हर्षचरित से संग्रहीत है। इनके अन्य उपन्यासों में चारूचंद्र लेख-1963, पुनर्नवा-1973, अनामदास का पोथा 1976 प्रमुख है। इस उपन्यास में द्विवेदी जी ने प्राचीन कवि बाणभट्ट के बिखरे जीवन-सूत्रों को बड़ी कलात्मकता से गूँथकर एक ऐसी कथाभूमि निर्मित की है जो जीवन-सत्यों से रसमय साक्षात्कार कराती है। 'बाण भट्ट की आत्मकथा' 1946 ई. में प्रकाशित हुआ था। इसका नवीन प्रकाशन 1 सितम्बर 2010 को किया गया था।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Banbhatt Ki Atmakatha Kis Vidha Ki Rachna Hai