कायनाईट व सिलिमेनाइट धातु क्या है?

(A) संक्रमण धातु
(B) रसायन
(C) ऊष्मासह धातु
(D) तत्व

Answer : ऊष्मासह धातु

Explanation : कायनाईट व सिलिमेनाइट ऊष्मासह धातु है। कायनाइट (Kyanite) के मुख्य भंडार महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में हैं, जबकि सिलीमेनाइट (Silimanite) मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल में पाया जाता है। UNFC के अनुसार 1 अप्रैल, 2015 को कायनाइट तथा सिलीमेनाइट का कुल भंडार क्रमशः 105 मि. टन तथा 70-2 मि. टन था।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kyanite And Silimanite Dhatu Kya Hai