‘चौपाई’ छंद का पूर्व रूप कौन सा है?

(A) पद्धड़िया
(B) पञ्झटिका
(C) अरिल्ल
(D) चौपई

Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

Answer : अरिल्ल

Explanation : 'चौपाई' छंद का पूर्वरूप अरिल्ल (Arill) है। कथाकाव्य में इसका खूब प्रयोग भी हुआ है, परन्तु शुरू-शुरू में चौपाई की अपेक्षा अपभ्रंश में पद्धड़िया का ज्यादा प्रचार था. जिस प्रकार आजकल हम लोग चौपाई लिखने में तुलसीदास की श्रेष्ठता बतलाया करते हैं; उसी प्रकार स्वयंभू ने चउम्मुह या चतुर्मुख को पद्धड़िया का राजा बताया था। हरिवंश पुराण में उन्होंने कहा है कि पिंगल ने छंद प्रस्तार, भामाह और दंडी ने अलंकार; बाण ने शब्दाडम्बर, श्रीहर्ष ने निपुणत्व और चतुर्मुख ने छर्दनिका, द्विपदी और ध्रुवकों से जटित पद्धड़िया दिया। छद्दणिय धुवएहिं जडिय । चउमुहेण समप्पिअ पद्धड़िया।" (हिंदी साहित्य का आदिकाल हजारीप्रसाद द्विवेदी, पृष्ठ 101)
Tags : हिंदी साहित्य
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chaupai Chhand Ka Poorv Roop Kaun Sa Hai