प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं क्या थी?

(A) वैक्‍यूम ट्यूब का प्रयोग
(B) पंचकार्ड पर आधारित
(C) संग्रहण के लिए मैग्‍नेटिक ड्रम का प्रयोग
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी का दौर 1946 से 1958 तक था। इसका प्रारंभ 1946 में जे पी एकर्ट और जॉन मोचली ने एनिएक ENIAC (Electronic numerical integrator and computer) नामक कंप्यूटर के निर्माण से किया। फर्स्ट जेनरेशन के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था। जिससे कंप्यूटर का आकार बहुत बड़ा होता था तथा वैक्यूम ट्यूब, इलेक्ट्रिक वाल्व पर आधारित होने के कारण यह बहुत जल्दी एवं अधिक गर्म हो जाते थे। वैक्‍यूम ट्यूब का आविष्‍कार 1904 में John Ambrose Fleming ने किया था। प्रथम पीढ़ी में एनिएक के अलावा और भी कई अन्‍य कम्‍प्‍यूटरों का निर्माण हुआ जिनके नाम एडसैक (EDSEC – Electronic Delay Storage Automatic Calculator), एडवैक (EDVAC – Electronic Discrete Variable Automatic Computer ), यूनिवैक (UNIVAC – Universal Automatic Computer), एवं यूनीवैक – 1 (UNIVAC – 1) हैं।

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं–
1. वैक्‍यूम ट्यूब का प्रयोग
2. पंचकार्ड पर आधारित
3. संग्रहण के लिए मैग्‍नेटिक ड्रम का प्रयोग
4. बहुत ही नाजुक और कम विश्‍वसनीय
5. बैच ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग
6. बहुत सारे एयर–कंडीशनरों का प्रयोग
7. स्पीड 333 माइक्रो सेकंड
8. बायनरी नंबर 0 और 1 का प्रयोग
9. मशीनी तथा असेम्‍बली भाषाओं में प्रोग्रामिंग
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratham Pidhi Ke Computer Ki Visheshtaye Kya Thi