सुकन्या योजना में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

(A) सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट फॉर्म
(B) बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र
(C) जमाकर्ता का पहचान और पता का प्रमाण पत्र
(D) उपयुक्त सभी

beti-bachao-beti-padhao

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में न्यूनतम सालाना जमा 1,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत अगर आप 15 साल तक 1.50 लाख रुपए सालाना जमा करते हैं तो आपकी बेटी के खाते में जमा रकम पर 7.6 प्रतिशत के हिसाब से मिले ब्याज को मिलाकर कुल 40-45 लाख रुपए के लगभग जमा हो जाएंगे। ​इसकी मैच्योरिटी की अवधि 21 वर्ष है और निकासी की उम्र 18 वर्ष है। इसका भुगतान आप नकद, चेक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते है। इस समय सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है, जो तमाम छोटी बचत योजनाओं में सबसे अधिक है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते के 21 साल पूरे होने पर ब्याज के साथ धन की निकासी की जा सकती है। धन की निकासी पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता। निकासी के लिए आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र, नागरिकता प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र देना पड़ता है। अगर 21 साल पूरे होने पर पैसे नहीं निकाले गए, तो खाता सक्रिय रहेगा, पर ब्याज नहीं मिलेगा। तय समय से पहले खाते से 50 फीसदी धन की निकासी की जा सकती है। पर यह निकासी दो ही आधारों पर संभव है-या तो लड़की की शादी हो, या उसके उच्च अध्ययन के लिए पैसे की जरूरत है। पर उसके लिए लड़की का 18 साल का होना जरूरी है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sukanya Yojana Mein Kitna Jama Karne Par Kitna Milega