कृष्णा दिवस किस प्रजामंडल में मनाया गया?

(A) कोटा प्रजामंडल
(B) बूंदी प्रजामंडल
(C) मारवाड़ प्रजामंडल
(D) जयपुर प्रजामंडल

Answer : मारवाड़ प्रजामंडल

Explanation : कृष्णा दिवस मारवाड़ प्रजामंडल में मनाया गया था। वर्ष 1935 में कृष्णा कुमारी नाम की एक युवा महिला का राजघराने से संबंधित किसी उच्च व्यक्ति की मिलीभगत से अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद उसे रतलाम नरेश की मां के पास भेज दिया गया। इसकी शिकायत जब मारवाड़ प्रजामंडल के पास आयी, तो प्रजामंडल ने सारे तथ्यों का विवरण देते हुए सरकार से जांच की मांग कर डाली। लेकिन इस मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद प्रजामंडल ने इस घटना को खूब प्रचारित किया और मारवाड़ में विद्यमान कुशासन और अन्याय की ओर पूरे देश का ध्यान आकृष्ट करने के लिए बंबई में और मध्य भार के कई नगरों में, जहां भी मारवाड़ी रहते थे, वर्ष 1936 में कृष्णा दिवस मनाया गया। समाचार पत्रों में कृष्णा अपहरण कांड का खूब प्रचार किया ताकि जनता के बीच जागृति आ सकें। लेकिन मारवाड़ प्रजामंडल को अंतत: इसमें कोई सफलता नहीं मिली।
Tags : मारवाड़ राजस्थान का इतिहास राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Krishna Divas Kis Prajamandal Me Manaya Gaya