1 वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद का बैठक होना आवश्यक है?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

Answer : दो बार

Explanation : एक वर्ष में कम-से-कम दो बार संसद का बैठक होना आवश्यक है। राष्ट्रपति समय-समय पर संसद के प्रत्येक सदन को बैठक के लिए आमंत्रित करते है। प्रत्येक अधिवेशन की अंतिम तिथि के बाद राष्ट्रपति को छह मास के भीतर आगामी अधिवेशन के लिए सदनों को बैठक के लिए आमंत्रित करना होता है। बतादे कि लोकसभा में प्रति वर्ष संसद के तीन सत्र या अधिवेशन होते हैं- पहला, बजट अधिवेशन (फरवरी से मई); दूसरा, वर्षाकालीन अधिवेशन जुलाई से सितंबर और तीसरा, शीतकालीन अधिवेशन नवंबर से दिसंबर। जबकि राज्यसभा में एक वर्ष में चार अधिवेशन होते हैं।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1 Varsh Mein Kam Se Kam Kitni Baar Sansad Ka Baithak Hona Avashyak Hai