कुल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) क्या हैं?

(A) राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्य मापन
(B) खंड लागत पर राष्ट्रीय उपज के मूल्य का मूल्यांकन
(C) निर्यात का मूल्य मापन
(D) भिन्न-भिन्न हैं

Answer : भिन्न-भिन्न हैं

Explanation : निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP-Net National Product) और सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP-Gross National Product) के द्वारा राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्य मापन किया जाता है तथापि ये दोनों भिन्न-भिन्न हैं। GNP किसी देश के नागरिकों द्वारा (देश के भीतर या बाहर) एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं का कुल मूल्य होता है जिसमें से पूंजी ह्रास (Depreciation) को घटाने से NNP प्राप्त होता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kul Rashtriya Utpad Nnp Evam Sakal Rashtriya Utpad Gnp Kya Hain