विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम कब पारित किया गया?

(A) मई 2005 में
(B) फरवरी 2005 में
(C) मई 2006 में
(D) फरवरी 2006 में

Answer : मई 2005 में

Explanation : भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ-Spacial Economic Zone) अधिनियम को मई 2005 में संसद द्वारा पारित होने के पश्चात 23 जून 2005 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई थी तथा यह 10 फरवरी, 2006 से प्रभावी हुआ। इस अधिनियम के मुख्‍य उद्देश्‍य हैं- अतिरिक्‍त आर्थिक कार्यकलाप का सृजन, वस्‍तुओं एवं सेवाओं के निर्यात का संवर्धन, घरेलू एवं विेदेशी स्रोतों से निवेश का संवर्द्धन, रोजगार अवसरों का सृजन और अवसंरजना सुविधाओं का विकास। विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम के नियमों में प्रावधान हैं कि विशेष आर्थिक क्षेत्रों के विकास, परिचालन एवं रखरखाव तथा सेज में इकाइयों एवं व्‍यवसाय संचालन के लिए सरल नियम; सेल की स्‍थापना के लिए सिंगल विंडो मंजूरी; एक विशेष आर्थिक क्षेत्र में एक इकाई की स्‍थापना के लिए सिंगल विंडो मंजूरी; केंद्र एवं राज्‍य सरकारों से संबंधित मामलों पर सिंगल विंडो मंजूरी और स्‍व प्रमाणन पर जोर के साथ सरल अनुपालन प्रक्रियाएं एवं प्रलेखन हो।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishesh Arthik Kshetra Adhiniyam Kab Parit Kiya Gya