कश्मीर में परिहासपुर नगर किसने बसाया था?

(A) दिद्दा
(B) हर्ष
(C) ललितादित्य
(D) प्रतापादित्य

Answer : ललितादित्य

Explanation : कश्मीर में परिहासपुर नगर की स्थापना कश्मीर के कारकोटवंशी शासक ललितादित्य मुक्तापीड़ (724-760 ई.) ने की थी। यह नगर महात्मा बुद्ध की विशाल मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। इस सामान्य भाषा में आज परसपुर कहा जाता है, यह भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के बारामूला ज़िले में स्थित एक पुरातत्व स्थल है। बता दे कि ललितादित्य कर्कोटा वंश के एक प्रसिद्ध राजा थे, जिन्होंने अपनी राजधानी श्रीनगर से हटाकर परिहासपुर में स्थित करी थी। कल्हण की राजतरंगिनी में परिहासपुर के निर्माण का वर्णन मिलता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kashmir Mein Parihaspur Nagar Kisne Basaya Tha