‘नैणसी री ख्यात’ किस भाषा में लिखी गई है?

(A) ढूंढाड़ी
(B) राजस्थानी
(C) फारसी
(D) संस्कृत

Answer : राजस्थानी

Explanation : 'नैणसी री ख्यात' राजस्थानी भाषा में लिखी गई है। यह राजस्थान की सबसे प्राचीन और विश्वसनीय ख्यात है। इन्होंने दरबार के प्रभाव से दूर रहकर अपने स्वामी के गुण एवं दोषों का वर्णन किया है। इस ख्यात में राजपूत जाति की विभिन्न शाखाओं का विस्तृत वर्णन मिलता है। इस ख्यात में जोधपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बुंदेलगढ़, प्रतापगढ़ आदि राज्यों के मंदिरों, किलों, तीर्थों, जौहरों आदि का विस्तृत वर्णन मिलता है। इसमें चौहानों, राठौड़ों, कच्छवाहों एवं भाटियों के इतिहास विस्तृत रूप में उपलब्ध है, जो अन्यत्र मिलना दुर्लभ है। इस ख्यात की मुख्य विशेषता है कि इसमें कहीं भी 'है' का प्रयोग नहीं हुआ है। इसे 'जोधपुर राज्य का गजेटियर' ग्रंथ कहा जाता है।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Nainsi Ri Khyat Kis Bhasha Mein Likhi Gai Hai