राजस्थान में दक्कन ट्रैप का विस्तार किन जिलों में है?

(A) उदयपुर-राजसमंद
(B) कोटा-झालावाड़
(C) पाली-भीलवाड़ा
(D) बाड़मेर-जैसलमेर

Answer : कोटा-झालावाड़

Explanation : राजस्थान में दक्कन ट्रैप का विस्तार कोटा-झालावाड़ जिलों में है। दक्कन उभ्देदन अथवा दक्कन ट्रैप भारत के पश्चिमी हिस्से में एक प्रदेश है जहाँ की भूवैज्ञानिक संरचना क्रीटाशियस युग के ज्वालामुखी उभ्देदन के दौरान बनी बेसाल्ट चट्टानें हैं और इस इलाके में बेसाल्ट के ऊपर बनी काली रेगुर मिट्टी पायी जाती है। यह 17°–24° उत्तर तथा 73°–74° पूर्व के मध्य स्थित है। यह विश्व के कुछ सबसे बड़े ज्वालामुखी निर्मित स्थलरूपों में से एक है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Deccan Trap Ka Vistar Kin Jilon Mein Hai