हमारा वायुमंडल कितनी परतों में बँटा हुआ है?

(A) दो परतों में
(B) तीन परतों में
(C) चार परतों में
(D) पाँच परतों में

Answer : पाँच परतों में

Explanation : हमारा वायुमंडल पांच परतों में बँटा हुआ है। क्योंकि वायुमंडल की संरचना में मुख्य रूप से 5 परते होती है। (A) क्षोभमंडल (Troposphere)— यह वायुमंडल का सबसे निचला हिस्सा है। इसकी ऊँचाई धरातल से 12 किमी. तक है। इस मंडल में जलवाष्प एवं धूल कणों की अत्याधिक मात्रा के विद्यमान रहने के कारण वायुमंडल के गर्म एवं शीतल होने की विकिरण, संचालन तथा संवाहन की क्रियाएँ सम्पंन होती हैं। (B) समताप मंडल (Stratosphere)– समताप मंडल क्षोभ सीमा के ऊपर औसत 50 किमी. की ऊँचाई पर समतापमंडल का विस्तार पाया जाता है। इस मंडल में 20 से 35 किमी. के बीच ओजोन परत की सघनता काफी अधिक है, इसलिए इस क्षेत्र को ओजोन मंडल भी कहा जाता है। (C) मध्य मंडल (Mesophere)– मध्य मंडल समताप मंडल के ऊपर सामान्यतः 50 से 80 किमी. की ऊँचाई वाला वायुमंडलीय भाग मध्य मंडल के नाम से जाना जाता है। इस मंडल में ऊँचाई के साथ तापमान का ट्ठास होता है। यहाँ तापमान-100 शष्ट हो जाता है। (D) तापमंडल (Themosphere)– ताप मंडल धरातल से 80 किमी. की ऊँचाई से लेकर 640 किमी. तक तापमंडल का विस्तार है। इस मंडल में ऊँचाई के साथ तापमान में वृद्धि होती है और इसकी सबसे ऊपरी सीमा पर 1700 शष्ट तापमान अनुमानित है। (E) बाह्यमंडल (Exosphere)– बाह्यमंडल वायुमंडल में पृथ्वी के धरातल से 640 किमी. के ऊपर बाह्यमंडल का विस्तार मिलता है। इसे वायुमंडल (Atmosphere) का सीमांत क्षेत्र कहा जाता है। इस मंडल की वायु अत्यंत विरल होती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hamara Vayumandal Kitni Paraton Mein Banta Hua Hai