रावशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?

(A) अलवर रियासत
(B) झालावाड़ रियासत
(C) सिरोही रियासत
(D) करौली रियासत

yudh

Answer : अलवर रियासत

Explanation : रावशाही सिक्के अलवर रियासत में प्रचलित थे। अलवर भारत के राजस्थान प्रदेश का एक शहर है। ये शहर राजस्थान के मेवात अंचल के अर्न्तगत आता है। रावशाही सिक्कों का प्रचलन अलवर रियासत में किया गया। अलवर की स्थापना राव प्रतापसिंह ने 1770 ई. में की। अलवर राजस्थान का एकमात्र जिला है जिसे पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल कर लिया है। अरावली पर्वत श्रृंखला के अंचल में बसा अलवर पर्यटक एवं पुरातात्तिवक दृष्टि से अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ravshahi Sikke Kis Riyasat Mein Prachalit The