भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल का नाम बदलकर क्या रखा है?

(A) भारतीय रेलवे बल
(B) भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
(C) रेलवे शक्ति सेवा
(D) भारतीय रेलवे शक्ति सेवा

indian-railway
Question Asked : UPPSC 1993

Answer : भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा

भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा कर दिया है। केंद्र सरकार ने कोर्ट के आदेश के बाद आरपीएफ को संगठित ग्रुप-A (ओजीएएस) का दर्जा दिया और इसका नाम भी बदल दिया। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) को अब भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (Indian Railway Protection Force Service) के तौर पर जाना जाएगा। बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल की स्थापना रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम, 1957 के तहत की गई थी। आरपीएफ का कार्य रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करना है। यह बल रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। इससे पहले 1965 में आरपीएफ का नाम रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स किया गया था।

भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा को ग्रुप-A (ओजीएएस) दर्जे से बल के कर्मियों को वही आर्थिक लाभ मिलेगें जो सरकार के अन्य कैडर के अधिकारियों को मिलते हैं। सरकार ‘गैर क्रियाशील उन्नयन’ (एनएफयू) प्रदान करने को ‘शीर्ष प्राथमिकता’ देगी जिससे आईआरपीएफएस र्किमयों को लाभ होगा। 2008 में लागू की गई एनएफयू योजना के तहत आईएएस अधिकारी और नामित ओजीएएस अधिकारियों को उनके बैच के सर्वोच्च पदोन्नत अधिकारी के समान वेतनमान मिलता है भले ही वे पदोन्नत न हुए हों।
Tags : रेलवे प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Railway Ne Railway Suraksha Bal Ka Naam Badalkar Kya Rakha Hai