Explanation : भवन शब्द में विदेशी प्रत्यय है। हिंदी में उर्दू के ऐसे प्रत्यय प्रयुक्त होते हैं, जो मूल रूप से अरबी और फारसी भाषा से अपनाये गये हैं।
जैसे :
न – नमन, गमन, बेलन, चलन, फटकन, झाड़न, धड़कन, लगन, मिलन, साजन, जलन, फिसलन, ऐँठन, उलझन, लटकन, फलन, राजन, मोहन, सौतन, भवन, रोहन, जीवन, प्रण, प्राण, प्रमाण, पुराण, ऋण, परिमाण, तृण, हरण, भरण, मरण।
प्रत्यय (Suffix) की परिभाषा अनुसार जिसका किसी धातु अथवा शब्द से विधान किया जाता है, उसे प्रत्यय कहते हैं। दूसरे शब्दों में प्रत्यय वह शब्दांश है जो किसी शब्द या धातु के पश्चात् जुड़कर यौगिक शब्द की रचना करता है। प्रत्यय दो प्रकार के होते है— 1. कृदंत प्रत्यय और तद्धित प्रत्यय।
....अगला सवाल पढ़े