Explanation : मंदिर शब्द
पुल्लिंग है। जैसे– मंच, मंजन, मण्डन, मजा, मटर, मसूर, मतलब, मद्य, मच्छर, मनसूबा, मनोवेग, मरहम, मरोड़, मवेशी, मलय, मलाल, महुआ, माघ, माजरा, मिजाज, मील, मुकदमा, मुरब्बा, मुकुट, मूँगा, मृग, मेघ, मेवा, मोक्ष, मोती, मोतीचूर, मोम, मोर, मोह, मौन, म्यान, मुरब्बा, मक्खन आदि पुल्लिंग शब्द होते हैं। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। पुल्लिंग की परिभाषा – संज्ञा के जिस रूप से पुरुष या नर का बोध हो, उसे पुल्लिंग कहते हैं।
....अगला सवाल पढ़े