पुष्प शब्द का विशेषण क्या है?

(A) पुष्पित
(B) कुसुम
(C) फूल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पुष्पित

Explanation : पुष्प (Pushp) शब्द का विशेषण पुष्पित होता है। विशेषण (Adjective) की परिभाषा – संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों की विशेषता जैसे गुण, दोष, संख्या, परिणाम आदि बताने वाले शब्द 'विशेषण' कहलाते है। संज्ञा के साथ, सा, नामक, संबंधी, रूपी आदि शब्दों को जोड़कर विशेषण बनाते है। विशेषण एक ऐसा विकारी शब्द भी है, जो हर हालत में संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है। विशेषण संबंधी प्रश्न टीईटी, स्टेनोग्राफर, बैंक परीक्षा, एलआईसी, लेखपाल सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी होते है।
Tags : विशेषण के भेद विशेषण शब्द
Useful for : TET, UDA/LDA, RO/ARO. BEd, RRB, Bank Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pushp Shabd Ka Visheshan